Ranchi : रांची की लालपुर थाना पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में मोबाइल गुम होने से संबंधित कई लोगों द्वारा आवेदन दिया गया था। इन आवेदनों के आधार पर दर्ज सनहा की जांच करते हुए पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया। DIG सह रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर टेक्निकल सेल की मदद से मंगलवार को लालपुर पुलिस ने कुल 6 मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें वनप्लस के 4, मोटरोला का 1 और रियलमी का 1 मोबाइल शामिल है। बरामद मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख बताई जा रही है।
लालपुर थानेदार इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि सभी मोबाइल फोन को उनके वास्तविक धारकों को थाने में बुलाकर विधिवत तरीके से सौंपा गया। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत थाना में आवेदन देकर इसकी सूचना दें, ताकि तकनीकी सहयोग से उन्हें समय पर वापस किया जा सके।
Also Read : हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटलों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 23 गिरफ्तार
Also Read : अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली कॉलेज छात्रा की बॉडी, पुलिस जुटी जांच में
Also Read : शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण, पहुंचा सलाखों के पीछे