Palamu : पलामू के एक स्कूल में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है, जिसमें 40 छात्राएं बीमार हो गईं। प्रभावित छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि छह गंभीर छात्राओं को मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में भर्ती किया गया है। सभी छात्राओं की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल से सामने आई है।
नाश्ते करने के बाद बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात स्कूल के छात्राओं ने पूड़ी और सब्जी खाई थी। सोमवार सुबह नाश्ते में सोयाबीन की सब्जी और रोटी खाने के बाद एक-एक कर छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जन्माष्टमी के अवसर पर कई छात्राओं ने उपवास भी रखा था, जिसके बाद रात में भोजन किया गया था।
अधिकारियों ने शुरू की जांच
जिला शिक्षा अधीक्षक सौरव प्रकाश ने मीडिया को बताया कि स्कूल में जांच के लिए अधिकारियों की टीम भेजी गई है। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों और वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों का हाल जाना। फिलहाल, स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता को बड़ी राहत, SC में बाबूलाल की अवमानना याचिका खारिज