Gumla : झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर राज्य का नाम रोशन किया है। भूटान में 20 से 31 अगस्त तक होने वाली सैफ अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 7 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें गुमला जिले से 5, रांची और हजारीबाग से 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
- गुमला से: सूरजमुनि कुमारी, एलिजाबेथ लकड़ा, अनीता डुंगडुंग, विनीता हीरो, बीना कुमारी
- हजारीबाग से: अनुष्का कुमारी
- रांची से: दिव्यानी लिंडा
सभी खिलाड़ी इन दिनों प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बेंगलुरु कैंप में हैं।
सुब्रतो कप और SAFF चैंपियनशिप की चैंपियन हैं गुमला की बेटियां
गुमला आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की कोच वीणा केरकेट्टा ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी किसान परिवारों से आती हैं और St. Patrick’s School, गुमला में पढ़ाई कर रही हैं।
- अनीता डुंगडुंग और विनीता हीरो ने 2022-23 में सुब्रतो कप में गोल्ड मेडल जीता और SAFF अंडर-16 व खेलो इंडिया 2025 में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है।
- एलिजाबेथ लकड़ा भी सुब्रतो कप और SAFF चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
- वीणा कुमारी ने ड्रीम 11 चैंपियनशिप और सुब्रतो कप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
- सूरजमुनि कुमारी लगातार दो साल सुब्रतो कप चैंपियन रही हैं और SAFF अंडर-16 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
गुमला बना बालिका फुटबॉल का हब
इन सभी खिलाड़ियों ने गुमला के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में 2019 से फुटबॉल की ट्रेनिंग शुरू की थी और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही हैं। यह गुमला जिले और पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है।
Also Read : स्कॉर्पियो पलटने से मां-बेटी की मौ’त, दो घायल