Johar Live Desk : शरीर में होने वाला दर्द कई बार मामूली लग सकता है, लेकिन यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की चेतावनी भी हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ खास हिस्सों में होने वाला दर्द बड़ी बीमारियों का लक्षण हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन अंगों का दर्द किन बीमारियों की ओर इशारा करता है।
गर्दन में दर्द : हार्ट डिजीज का खतरा
गर्दन में दर्द अक्सर गलत पोस्चर या मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होता है, लेकिन अगर यह लगातार बना रहे और सीने में बेचैनी के साथ हो, तो यह हृदय रोग का संकेत हो सकता है। हार्ट अटैक के दौरान दर्द कभी-कभी गर्दन और जबड़े तक फैल जाता है। अगर सांस लेने में तकलीफ या चक्कर जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
जबड़े का दर्द : हार्ट अटैक या टीएमजे डिसऑर्डर
खासकर बाईं ओर जबड़े में दर्द हार्ट अटैक का प्रमुख लक्षण हो सकता है। महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान जबड़े और पेट में दर्द की शिकायत ज्यादा देखी जाती है। इसके अलावा, टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट (टीएमजे) डिसऑर्डर भी जबड़े में दर्द और अकड़न का कारण बन सकता है। लगातार दर्द होने पर चिकित्सक की सलाह जरूरी है।
रात में पैरों की अकड़न : नसों की समस्या या मिनरल्स की कमी
रात को पैरों में अकड़न और दर्द की समस्या आम है, जो अक्सर डिहाइड्रेशन, मैग्नीशियम या पोटैशियम की कमी से होती है। लेकिन बार-बार होने वाली यह समस्या पेरिफेरल आर्टरी डिजीज या नसों में रुकावट का संकेत हो सकती है। डायबिटीज के मरीजों में न्यूरोपैथी के कारण भी पैरों में ऐंठन हो सकती है।
बाएं हाथ में दर्द : हार्ट अटैक का लक्षण
बाएं हाथ में अचानक तेज दर्द हृदय संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकता है। हार्ट अटैक के दौरान दर्द छाती से बाएं हाथ, कंधे और गर्दन तक फैल सकता है। अगर इसके साथ पसीना, सांस फूलना या उल्टी जैसे लक्षण हों, तो तुरंत आपातकालीन चिकित्सा सहायता लें।
कंधों में दर्द : दिल की बीमारी का संकेत
कंधों में दर्द आमतौर पर चोट या मांसपेशियों में खिंचाव के कारण होता है, लेकिन बिना कारण के दर्द दिल की बीमारी की ओर इशारा कर सकता है। कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के कारण भी कंधों में दर्द हो सकता है, जो हृदय रोगों से जुड़ा हो सकता है।
डॉक्टर की सलाह जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शरीर के किसी हिस्से में दर्द लगातार बना रहे या अन्य लक्षणों के साथ हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। समय पर डॉक्टर से सलाह लेना गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है।
Also Read : WhatsApp स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड : साइबर क्रिमिनल्स का नया ‘हथियार’