Gumla : गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी का एक और मामला सामने आया है। रविवार को खेतली पंचायत के राताशिली गांव में ग्रामीणों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बोलेरो वाहन से तीन मवेशी बरामद किए गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बोलेरो (संख्या JH 07D8428) से मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने जैरागी और डुमरडार इलाके में वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वहां से भाग निकला। ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने पीछा कर बोलेरो को राताशिली गांव में पकड़ लिया।
बोलेरो में तीन मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। मौके से दो तस्करों याकूब खान और मसूद खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बोलेरो वाहन और मवेशियों को जब्त कर लिया है।
इस पूरी कार्रवाई में ग्रामीणों की सक्रियता अहम रही। पंचायत मुखिया जवाहर कवर, स्थानीय कार्यकर्ता और बजरंग दल के सदस्यों ने भी सहयोग किया। डुमरी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Also Read : युवक को घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने मा’री गो’ली, इलाके में दहशत