Chatra : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के भुरकुंडा जंगल के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। संजय माधोपुर गांव का रहने वाला था और उसके पिता का नाम सहदेव यादव है।
जानकारी के अनुसार, संजय पीतीज से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। भुरकुंडा जंगल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और संजय की मौके पर ही जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां डॉक्टर संजीत सहाय ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार, संजय की मौत अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर अंदरूनी चोटों की वजह से हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जैसे ही हादसे की खबर परिवार को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया। संजय की पत्नी और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा। परिजनों ने बताया कि संजय ही घर का मुख्य सहारा था और उसकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है।
Also Read : WhatsApp स्क्रीन मिररिंग फ्रॉड : नई साइबर ठगी से सावधान, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली