Ranchi : राजधानी रांची का चर्चित संस्थान कावेरी रेस्टुरेंट के कर्मियों की गुंडागर्दी सड़कों पर देखने को मिली। घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है। इतना ही नहीं पेट्रोलिंग (गश्त) गाड़ी से पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। पुलिस द्वारा रोकने के बावजूद कावेरी रेस्टुरेंट के कर्मी बेल्ट, बेस बॉल बैट से ग्राहकों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगे। मामला बढ़ता देख लालपुर थानेदार मौके पर पहुंच कर तीनों ग्राहकों को अपने कब्जे में लिए और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि तीनों ग्राहक शराब के सेवन किये हुए थे। तीनों को पुलिस ने मेडिकल जांच भी कराया है।
खाना को लेकर हुआ था रेस्टुरेंट में विवाद
पुलिस के अनुसार तीनों ग्राहक देर रात कावेरी रेस्टुरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। पहले तो तीनों ने थाली का ऑर्डर किया, लेकिन थाली नहीं होने के कारण उसका ऑर्डर को नही लिया गया। इसके बाद वेटर द्वारा बोला गया कि सारा आइटम खत्म हो गया है, कुछ चीज़ें ही बची है। इस पर ग्राहक द्वारा हल्ला-हंगामा किया जाने लगा और बोला गया की मेल आईडी बताओ जिस पर कंप्लेन किया जा सके। इतना ही विवाद धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया और फिर तीनों ग्राहकों की मारपीट करना शुरू कर दिए।
Also Read : बिग बॉस OTT विनर एलविश यादव के घर के बाहर चली गो’ली
