Ranchi : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुजी को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनका हिम्मत और हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस दौरान मौजूद रहीं।
संस्कार भोज में देशभर से लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में कई प्रमुख नेता और मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं। कार्यक्रम के लिए पांच बड़े पंडाल बनाए गए हैं और आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार श्राद्ध कर्म का भी प्रबंध किया गया है।
भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, आगंतुकों की सुविधा के लिए 300 से अधिक ई-रिक्शा पार्किंग क्षेत्र से कार्यक्रम स्थल तक सेवा दे रहे हैं। विश्राम स्थल और पैदल मार्ग भी बनाए गए हैं ताकि लोगों को सहूलियत हो।

बताया जा रहा है कि रेवंत रेड्डी आज ही विशेष विमान से वापस रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 अगस्त से ही नेमरा में मौजूद हैं और इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं।
Also Read : सीमा विवाद पर बातचीत के लिए भारत दौरे पर आएंगे चीनी विदेश मंत्री वांग यी
Also Read : नवविवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मिली बॉडी, गांव में सनसनी