Seraikela-Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के जागृति मैदान में शनिवार तड़के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार सिंह की बॉडी मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे से बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि अरुण सिंह रांची से मालखाना का चार्ज देने के लिए सरायकेला आए थे। वे पूर्व में आरआईटी थाने में ही तैनात रह चुके थे और अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मुर्गा दुकान के पीछे शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।

घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर संभावित कोण से जांच में जुटी है।
Also Read : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान