Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा, “झामुमो के वरिष्ठ नेता और झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से मर्माहत हूं। उनका निधन प्रदेश की राजनीति एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।”
झामुमो के वरिष्ठ नेता, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से मर्माहत हूं। उनका निधन प्रदेश की राजनीति एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 16, 2025
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं घाटशिला के विधायक श्री रामदास सोरेन जी के निधन का अत्यंत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।”

झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं घाटशिला के विधायक श्री रामदास सोरेन जी का निधन का अत्यंत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति। pic.twitter.com/UwTaJHYH8q
— Arjun Munda (@MundaArjun) August 15, 2025
चंपई सोरेन ने भी शोक प्रकट करते हुए कहा, “शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से व्यथित हूँ। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। अंतिम जोहार!”
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के निधन की दुखद सूचना से व्यथित हूँ। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।
अंतिम जोहार !
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 15, 2025
Also Read : सरायकेला-खरसावां में सब इंस्पेक्टर की बॉडी मिलने से हड़कंप