Ranchi : झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। CM हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा… अंतिम जोहार दादा…”
ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा…
अंतिम जोहार दादा… pic.twitter.com/5cKZkpIe9Z
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2025
वहीं, झारखंड के राज्यपाल ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत मर्माहत हूँ। उनका जाना राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री रामदास सोरेन जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत मर्माहत हूँ। उनका जाना राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/QJVq4ncl89
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) August 15, 2025
Also Read : अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, यूक्रेन युद्ध पर बात हुई लेकिन समाधान नहीं निकला

Also Read : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान
Also Read : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, ले जाया गया विधानसभा
Also Read : पुलिया के नीचे मिली अज्ञात शख्स की बॉडी, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : मुर्गा दुकान के पीछे मिली सब इंस्पेक्टर की बॉडी, इलाके में सनसनी