Ranchi : राजधानी रांची में नशे के सौदागरों को एक बार फिर से तीखी चोट दी गयी है। ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने के इल्जाम में पुलिस ने दो लोगों को दबेचा है। इन दोनों को खादगढ़ा बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया है। धराये तस्करों में माधव कुमार चौधरी और एक किशोर शामिल है। माधव कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, किशोर को डिटेन किया गया है। इन दोनों के पास से पुलिस ने 23.08 ग्राम ब्राउन शुगर, करीब 18 हजार रुपये कैश, दो मोबाइल फोन और एक बुलेट बाइक जब्त की है। इस बात का खुलासा रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार ने किया है।
सिटी SP अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा को इंफॉर्मेशन मिली थी कि एक बुलेट पर सवार दो लोग खादगढ़ा बस स्टैंड के पास ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने जा रहे हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर सिटी SP अजीत कुमार के नेतृत्व और सिटी DSP कुमार वेंकटेश्वर रमण की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने खादगढ़ा बस स्टेन्ड में श्री टायर दुकान के पास रेड मारी और दोनों ब्राउन शुगर तस्करों को धर दबोचा। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि काफी वक्त से दोनों यह गंदा धंधा कर रहे हैं। किशोर के खिलाफ पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह ड्रग्स तस्करी के ही मामले में दो बार बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है।
Also Read : अब की बार, वोट चोरों की हार : राहुल गांधी
