BodhGaya : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर में 22 अगस्त को PM नरेंद्र मोदी एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। परिसर में एक गोपनीय डीएम कार्यालय स्थापित किया गया है, साथ ही विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस लाइन बनाई गई है। इस अस्थाई थाने में एक पुलिस अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियां
PM की सभा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं। एमयू परिसर में तीन हेलीपैड, 500 यूनिट शौचालय और पेयजल आपूर्ति के लिए 60 स्टैंड पोस्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा, दो वाटरप्रूफ मंच और पंडाल का निर्माण किया जाएगा। परिसर की चारदीवारी तोड़कर नए प्रवेश द्वार भी बनाए जा रहे हैं।
NDA कार्यकर्ताओं के साथ DM-SP की बैठक
DM शशांक शेखर और सीनियर SP आनंद कुमार ने NDA के घटक दलों- भाजपा, लोजपा, हम, जदयू और रालोसपा के कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक की। इस दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए वाहन पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, विजय मांझी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला प्रशासन और NDA कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे हैं।
Also Read : शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचेंगे अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात