Jamshedpur: जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग़दरा ड्राइवर कॉलोनी में 17 मार्च को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। कनवाई चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की उनके ही पड़ोसियों ने कथित रूप से बेरहमी से पिटाई की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात ने न सिर्फ मृतक के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि इलाके में तनाव का माहौल भी पैदा कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 14 नामजद आरोपियों में से 9 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, पांच आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
इसी बीच, मृतक संजय कुमार श्रीवास्तव के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फरार आरोपी लगातार उन्हें केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। परिवार का कहना है कि इन धमकियों के कारण वे भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
सोमवार को मृतक की बेटियाँ पुलिस मुख्यालय पहुँचीं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को एक लिखित मांग पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने शेष आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस मामले ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि खुलेआम फरार आरोपी पीड़ित परिवार को धमकी कैसे दे पा रहे हैं, और क्या स्थानीय पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम है। फिलहाल, पुलिस का दावा है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।