Giridih (Goswami Nath) : डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर कोलडीहा के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोयला लदा एक ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक बेतरह जख्मी हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार डुमरी रोड से गिरिडीह की ओर जा रहा कोयला लदा ट्रक विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से टकरा गया। स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर चोटें आईं। जख्मियों को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के बॉडी को सड़क पर रखकर डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने और जाम हटाने की कोशिश में जुटी है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : झारखंड के 15 जिलों में आज और कल भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Also Read : हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की ह’त्या, पार्किंग विवाद बना कारण
Also Read : अजरबैजान से अपराधी सुनील मीणा जल्द लाया जाएगा झारखंड, ATS की तैयारी पूरी