Ranchi : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में राउरकेला-कांसबहाल के बीच टीआरटी मशीन से होने वाले कार्य को लेकर 11 अक्टूबर से 16 दिसंबर 2025 तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान हावड़ा-मुंबई और झारसुगुड़ा-संबलपुर रेल मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी या फिर परिवर्तित मार्गों से चलाई जाएंगी।
ब्लॉक की प्रमुख तिथियां
- डाउन लाइन (कांसबहाल से राउरकेला): हर शनिवार को — 11, 18, 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर और 6, 13 दिसंबर
- अप लाइन (राउरकेला से कांसबहाल): हर मंगलवार को — 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर और 2, 9, 16 दिसंबर
रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
- टाटा-इटवारी टाटा एक्सप्रेस
- हटिया-झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस
- राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू
- आरा-दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
- राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस
- राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस
आंशिक रूप से चलेगी
- हावड़ा-कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस: राउरकेला तक ही जाएगी
- टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: झारसुगुड़ा तक ही जाएगी
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस: ईब, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर यार्ड, कटक होते हुए
- आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस: कांड्रा, सीनी होकर, टाटानगर के बिना
समय में बदलाव
- वास्को-डी-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस: 1 घंटे देरी से चलेगी
- जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस: 5.5 घंटे की देरी से रवाना होगी
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित तिथि और मार्ग की पुष्टि जरूर कर लें।
Also Read : 6 सितंबर तक झारखंड में पेसा नियमावली लागू करने का हाईकोर्ट का आदेश
Also Read : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही : सात BLO निलंबित
Also Read : चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, MP-MLA कोर्ट में पेशी