Patna : पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गेट नंबर 5 के पास बीती देर रात एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठी एक वृद्ध महिला को कुचल दिया। कार में सवार 4 से 5 युवक कार के अंदर शराब पार्टी कर रहे थे। हादसे के बाद कार पलट गई, जिसके बाद सभी युवक भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। जख्मी महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे पुलिस की मदद से PMCH में भर्ती कराया गया है।
गांधी मैदान थाना के अतिरिक्त SHO परितोष कुमार ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम विशाल भदौरिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके तीन साथी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और मंगलवार को ही पटना आए थे। कार में सवार चार युवक शराब पी रहे थे, तभी रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही उनकी कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में सड़क किनारे बैठी एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि फरार युवकों के नाम निखिल कुशवाहा, संजू भदौरिया और आशीष भदौरिया हैं। ये तीनों पढ़ाई करते हैं। पुलिस ने विशाल भदौरिया से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार युवकों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Also Read : राजधानी में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गो’ली