Gumla : गुमला जिला के कामडारा में देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 2 से 3 और नक्सली को गोली लगने की सूचना है। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
दिनेश के बाद संगठन संभाल रहे था मार्टिन केरकेट्टा
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा संगठन की कमान संभाल रहा है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। दशकों तक सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ रहने वाला कुख्यात पीएलएफआई नक्सली मार्टिन केरकेट्टा कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था।
9 अगस्त 2024 को खूंटी पुलिस ने घर और ससुराल में की थी छापेमारी
खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के घर और ससुराल में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई पिछले साल 9 अगस्त 2024 को हुई थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने कई सामान भी बरामद किए थे, लेकिन मार्टिन केरकेट्टा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। छापेमारी के बाद पुलिस ने मार्टिन केरकेट्टा के जीजा को हिरासत में ले लिया था।
Also Read : बाइक से नेमरा पहुंचे अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो, जाम में फंसने से हुए परेशान…
Also Read : डीआईजी नौशाद आलम की भावुक श्रद्धांजलि, कहा- आप नहीं रहे, लेकिन आपकी सीख मेरी आत्मा में गूंज रही है…