Johar Live Desk : इंस्टाग्राम ने अपने एक अहम फीचर को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी यूजर तभी लाइव जा सकेगा, जब उसके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स हों और उसका अकाउंट पब्लिक हो। पहले तक कोई भी यूजर चाहे उसके कितने भी फॉलोअर्स हों, बिना किसी रोक-टोक के लाइव जा सकता था।
यह जानकारी TechCrunch की एक रिपोर्ट से सामने आई है, जिसे इंस्टाग्राम ने भी कन्फर्म किया है। कंपनी ने इस बदलाव के पीछे गुणवत्ता सुधार और खर्चों में कटौती को वजह बताया है। इंस्टाग्राम का मानना है कि ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर अधिक गंभीर कंटेंट बनाते हैं और उनके पास पहले से दर्शक मौजूद होते हैं।
इस नए नियम के चलते छोटे क्रिएटर्स और आम यूजर्स नाराज़ हैं। कई लोगों को लाइव पर जाने की कोशिश करते समय मैसेज मिला – “आप लाइव नहीं जा सकते क्योंकि आपके फॉलोअर्स 1000 से कम हैं।” इसके बाद सोशल मीडिया पर इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है। लोग कह रहे हैं कि इससे छोटे क्रिएटर्स की आवाज़ दब जाएगी और वे अपने दोस्तों या समुदाय से जुड़ नहीं पाएंगे।
जानकारों का कहना है कि इंस्टाग्राम यह पॉलिसी TikTok से प्रेरित होकर ला रहा है, जहां पहले से 1000 फॉलोअर्स की शर्त है। हालांकि, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 50 सब्सक्राइबर्स होने पर भी लाइव की सुविधा मिलती है।
Meta (इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) का उद्देश्य अपने सर्वर पर लोड कम करना और लागत घटाना भी बताया गया है, क्योंकि लाइव स्ट्रीमिंग में भारी टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह बदलाव स्थायी है या नहीं। लेकिन यूजर्स की नाराज़गी को देखते हुए इंस्टाग्राम आने वाले समय में इस फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है।
Also Read : गंडक नदी में बढ़ा जलस्तर, बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन सतर्क