Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी निगरानी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है।
रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की सहित कई नेता अपोलो अस्पताल पहुंचे। इस बीच, रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में उनके मंत्रालयों का कार्यभार दो मंत्रियों के बीच बांट दिया गया है।
मंत्रालयों का पुनर्वितरण
सुदिव्य कुमार को उच्च शिक्षा के साथ-साथ स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, दीपक बिरुआ को रामदास सोरेन के मंत्रालयों के अलावा निबंधन विभाग, विधि विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, और सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का प्रभार दिया गया है। दोनों मंत्रियों को रामदास सोरेन के कार्यों को संभालने का निर्देश दिया गया है।
Also Read : समय से पहले रोक दी अमरनाथ यात्रा, खराब मौसम बना कारण
Also Read : झारखंड के इन 12 जिलों में आज होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
Also Read : सहजानंद चौक के पास स्टेशनरी दुकान में भीषण आ’ग, लाखों का नुकसान