Latehar : झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया। हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव में हाथियों ने एक युवक विनय भुइयां (40 वर्ष) को झोपड़ी से बाहर निकालकर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ननकी देवी के अनुसार, वे सड़क किनारे सरकारी आवास निर्माण कर रहे थे और घर के पास ही एक झोपड़ी में विनय सो रहे थे, तभी करीब 12-13 हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। हाथियों ने झोपड़ी को तोड़ा और विनय को सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया, जिससे उसकी कमर टूट गई। घायल विनय को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहायता राशि दी गई
घटना की सूचना पर रेंजर नंदकुमार महतो मौके पर पहुंचे और मृतक की पत्नी को 40 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी। आवेदन के बाद और 60 हजार रुपए तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद 3 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही गई है।
शराब की गंध बनी हमले की वजह
रेंजर ने बताया कि मृतक झोपड़ी में शराब बनाता और बेचता था, जिससे निकली गंध के कारण हाथी वहां आकर्षित होकर पहुंच गए थे।
Also Read : बिग बॉस 19 का टीज़र जारी, इस दिन से शुरू होगा नया सीजन, ‘घरवालों की सरकार’ बनेगी खास थीम
Also Read : महिलाओं में डायबिटीज के शुरुआती लक्षण… जानें