
Johar Live Desk : पीनट बटर सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का भी पावरहाउस है। इसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, फाइबर और जरूरी विटामिन्स मौजूद होते हैं, जो न सिर्फ एनर्जी देते हैं बल्कि मसल्स रिकवरी और दिमाग की सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। अगर आप इसे अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करते हैं, तो यह लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता और अनहेल्दी स्नैकिंग से भी बचाता है।
जानिए कैसे पीनट बटर से बना सकते हैं हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट
- पीनट बटर टोस्ट विद फ्रूट्स: टोस्ट पर पीनट बटर लगाकर केले, स्ट्रॉबेरी या सेब के टुकड़े रखें। ऊपर से चिया सीड्स या शहद डालें।
- पीनट बटर ओटमील: गर्म ओट्स में पीनट बटर, नट्स और बीज मिलाएं। ये फाइबर और प्रोटीन का बेहतरीन कॉम्बो है।
- पीनट बटर बनाना स्मूदी: केला, दूध, पीनट बटर और शहद मिलाकर एक एनर्जेटिक स्मूदी तैयार करें।
- पीनट बटर चिया पुडिंग: रातभर भिगोई चिया सीड्स में पीनट बटर, दही और फल मिलाकर बनाएं स्वादिष्ट पुडिंग।
- पीनट बटर पैनकेक: पैनकेक के बैटर में पीनट बटर मिलाएं और बनाएं प्रोटीन से भरपूर हेल्दी पैनकेक।
- पीनट बटर पराठा: आटे में पीनट बटर और थोड़ा गुड़ मिलाकर पराठा बनाएं – बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी।
- पीनट बटर ग्रीक योगर्ट बाउल: ग्रीक योगर्ट में पीनट बटर, ग्रैनोला और फल मिलाएं – लो-कार्ब और हाई-प्रोटीन ब्रेकफास्ट।
- पीनट बटर ग्रैनोला बार: ओट्स, नट्स, शहद और पीनट बटर से बनाएं घर पर एनर्जी बार।
- पीनट बटर और एप्पल स्लाइसेस: सेब के स्लाइस पर पीनट बटर लगाएं और चिया या अलसी बीज छिड़कें – झटपट बनने वाला हेल्दी स्नैक।
तो अब ब्रेकफास्ट में कुछ नया और हेल्दी ट्राई करने का समय है और पीनट बटर इसमें आपका स्मार्ट साथी बन सकता है!
Also Read : नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, किया भारत बंद का ऐलान
Also Read : पत्रकारिता के गुरु कहे जाने वाले हरिनारायण सिंह नहीं रहे, सैमफोर्ड में ली अंतिम सांस