New Delhi : केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने ‘Sanchar Saathi’ मोबाइल ऐप का हिंदी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में नया संस्करण लॉन्च किया है। यह ऐप अब एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। ऐप के जरिए लोग खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक या ट्रेस कर सकते हैं, फर्जी कॉल्स की रिपोर्ट कर सकते हैं और अनधिकृत मोबाइल कनेक्शन की जांच कर सकते हैं।
सरकार के अनुसार, इस ऐप को अब तक 46 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। सिर्फ 24 घंटे में इस प्रणाली ने 1.35 करोड़ फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को रोक दिया, जिससे ऐसी कॉल्स में 97% की कमी आई है।
Sanchar Saathi की मदद से अब तक
- 82 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन काटे गए
- 35 लाख से ज्यादा खोए या चोरी हुए फोन ब्लॉक किए गए
- 21 लाख फोन ट्रेस किए गए और 5 लाख से ज्यादा वापस मिले
इस ऐप में AI आधारित सिस्टम और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह ऐप अब तक 620 से ज्यादा संगठनों को जोड़ चुका है, जिनमें केंद्रीय एजेंसियां, राज्य पुलिस, टेलीकॉम कंपनियां और जीएसटी विभाग शामिल हैं। Sanchar Saathi पोर्टल को प्रतिदिन 16 करोड़ विज़िट मिलती हैं और यह भारत में टेलीकॉम धोखाधड़ी रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है।
Also Read : टेंडर घोटाला : ED को 120 दिन बाद भी नहीं मिली अभियोजन स्वीकृति, पूर्व मंत्री आलमगीर समेत तीन पर है आरोप
Also Read : प्रकाश राज के बाद विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती पर पड़ी ED की रडार…