Patna : बिहार की राजधानी के बाढ़ थाना क्षेत्र में NH-31 के किनारे सविता सिनेमा हॉल के पास स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना के दौरान बैंक के मीटर में ब्लास्ट होने से तेज आवाजें सुनाई दीं और काला धुआं फैल गया, जिससे बैंक कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गए।
क्या हुआ घटना के दौरान :
बैंक के कैशियर दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि मीटर से बिजली कनेक्शन के पास शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद मीटर में विस्फोट हो गया। इससे काला धुआं निकलने लगा और बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासी रौशन कुमार के अनुसार अचानक धुआं उठता देख कुछ लोग डरकर बैंक से बाहर भागे।
तुरंत कार्रवाई, आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही बैंक कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए कार्बन डाई ऑक्साइड पाउडर का छिड़काव किया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। बाढ़ थाने की पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
नुकसान का आकलन बाकी
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो सका है। पुलिस और बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : सुबह खाली पेट इन चीजों का करें सेवन, रहें स्वस्थ और तंदुरुस्त!