Ranchi : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को UPSC द्वारा आयोजित Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2025 की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ परीक्षा की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने साफ कहा कि परीक्षा केंद्रों पर 2 और 3 अगस्त को किसी भी प्रकार के अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
परीक्षा की समय सारिणी :
- प्रथम पाली (Paper-I): सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
- द्वितीय पाली (Paper-II): दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक
रांची में बनाए गए 7 परीक्षा उपकेंद्र :
- संत पॉल कॉलेज, बहुबाजार
- संत अलॉइस उच्च विद्यालय, पुरुलिया रोड
- संत जॉन उच्च विद्यालय, टैंक रोड
- उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय
- निर्मला कॉलेज, डोरण्डा
- संत जेवियर स्कूल के पास, डोरण्डा
- संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज
आयुक्त के निर्देश:
- प्रश्नपत्रों की समय पर डिलीवरी और परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जीपीओ में जमा कराने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
- पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य होगी, सभी पुलिसकर्मी सुबह 7:30 बजे तक रिपोर्ट करें।
- हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और चार सदस्यीय पुलिस बल (3 पुरुष, 2 महिला) मेटल डिटेक्टर के साथ तैनात रहेंगे ताकि परीक्षार्थियों की frisking सुनिश्चित की जा सके।
- सभी स्थानीय निरीक्षक अधिकारी परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्र का निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
- परीक्षा के बाद सभी संबंधित दस्तावेज, जैमर रिपोर्ट, उपस्थिति विवरणी और निरीक्षण रिपोर्ट कंट्रोल रूम में जमा करनी होगी।
- एडमिट कार्ड और पहचान पत्र का मिलान अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों के पास किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित रहेगा।
- UPSC की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करें ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। बैठक में आयुक्त के सचिव अलोक कुमार, पुलिस अधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, पोस्टल सर्विस निदेशक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Also Read : 48 घंटे के भीतर पंचायत सचिवालय में चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार