Ranchi : रांची में एक युवती पर हुए पेट्रोल अटैक में कुख्यात अमन श्रीवास्तव गैंग का नाम उछलने के बाद गैंग की तरफ से बयान जारी किया गया है। ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जारी बयान में कहा गया है कि “पार्किंग विवाद और पेट्रोल अटैक से अमन श्रीवास्तव गैंग का कोई लेना देना नहीं है। बेवजह गैंग का नाम उछाला जा रहा है। ये गलत बात है। हम लोग ये गंदी हरकत नहीं करते हैं।”
यहां याद दिला दें कि बीते शनिवार को रांची में एक युवती के चेहरे पर एक लड़के ने पेट्रोल फेंक दिया था। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका ट्रीटमेंट किया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना था कि घबराने वाली बात नहीं है। एक दो दिन में युवती पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संचयन लिया था और रांची पुलिस को किसी भी हाल में आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Also Read : स्कॉर्पियो में बैठ कर रहे थे डकैती की प्लानिंग, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे