Giridih : गिरिडीह के कालीबाड़ी रोड पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी यात्री पटना से टाटा जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधा सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूटकर गिर गया, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कार की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर के बाद उसका सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि एयरबैग खुल जाने से अंदर बैठे लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना पीएनबी बैंक के सामने हुई, जहां आमतौर पर काफी भीड़ होती है। सौभाग्य से उस समय सड़क किनारे कोई राहगीर नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खंभा हटाने और आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल इलाके में बिजली सेवा बाधित है और मरम्मत का कार्य जारी है।
Also Read : बिहार में SIR का पहला चरण पूरा, 7.23 करोड़ मतदाता फॉर्म जमा