Hazaribagh : जिले के 14 हजार से अधिक निबंधित ऑटो चालकों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें अपने ऑटो के जरूरी कागजात बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के निर्देश पर हजारीबाग में कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस, परमिट और पॉल्यूशन जैसे दस्तावेज ऑन द स्पॉट दुरुस्त किए जा रहे हैं।
परिवहन विभाग को हो रही थी परेशानी
अधिकांश ऑटो चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं थे या वे अमान्य हो चुके थे। इससे यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा था और विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा था। बेतरतीब ढंग से चल रही गाड़ियों से शहर में रोजाना जाम की स्थिति बन रही थी।
अब अन्य जिलों में भी लगेगा कैंप
25 जुलाई को हजारीबाग से शुरू हुए इस कैंप को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अन्य जिलों चतरा, कोडरमा, रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो में भी चलाया जाएगा। डीटीओ कार्यालय परिसर में जब्त गाड़ियों के कागजात भी सुधारे जा रहे हैं।
मंत्री ने दिए थे कैंप लगाने के निर्देश
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने सभी जरूरी कागजातों को सरल और तेज़ प्रक्रिया से दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने तेजी से कैंप लगाने का काम शुरू किया।
फिटनेस लंबित, 47 हजार से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित
हजारीबाग में 47 हजार से ज्यादा गाड़ियां निबंधित हैं, जिनमें से अधिकतर का फिटनेस लंबित है। नए मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के चलते डीटीओ कार्यालय से फिटनेस जारी करने पर रोक है। हजारीबाग का इकलौता फिटनेस कैंप भी दस्तावेजों की कमी के कारण बंद पड़ा है।
Also Read : अमेरिका में बड़ा विमान हादसा टला, उड़ान से पहले रनवे पर लगी आ’ग