Jamtara (Rajiv Jha) : जामताड़ा के मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में बीती देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही SP राजकुमार मेहता मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चोरों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।
सुबह से ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और अन्य विभागों के अधिकारी जांच में जुटे हैं। SP मेहता ने बताया कि चोरों ने खराब मौसम का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है और हमें विश्वास है कि जल्द ही चोरों तक पहुंचा जाएगा।”
घटना की खबर फैलते ही मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शिबू परशुरामका, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण, कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और शहर के कई गणमान्य लोग मंदिर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। जांच के दौरान मंदिर में लगे CCTV कैमरे बंद पाए गए। बताया गया कि ये कैमरे कुछ दिनों से खराब थे। इस चोरी की घटना ने पूरे शहर में जिज्ञासा पैदा कर दिया है।
Also Read : श्याम मंदिर में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी