Jamshedpur : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। खरकई नदी का जलस्तर 3.5 मीटर और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 0.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी प्रखंड, नगरीय निकाय और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जलजमाव की आशंका वाले इलाकों पर निगरानी रखी जाए और राहत-बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी रहे। उन्होंने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे ऊंचे स्थानों पर रहें और नदी किनारे जाने से बचें। प्रशासन की टीम लगातार नजर रखे हुए है और हालात बिगड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
खरकई (3.5 मी.) व स्वर्णरेखा (0.20 मी.) नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। तटीय क्षेत्र के नागरिकों से अपील है सुरक्षित ऊंचे स्थानों में शरण लें, नदी किनारे नहीं जाएं तथा जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।@JharkhandCMO
— DC EastSinghbhum (@DCEastSinghbhum) July 26, 2025
Also Read : जमशेदपुर में भारी बारिश से खतरा बढ़ा, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के ऊपर
Also Read : NH-19 पर चार वाहनों की भीषण टक्कर, ड्राइवर डेढ़ घंटे तक फंसा, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में भर्ती
Also Read : BREAKING : गुमला में एनका’उंटर, तीन नक्सली ढेर, तीन हथियार बरामद