Jamtara (Rajiv Jha) : जामताड़ा के प्रसिद्ध श्याम मंदिर में बीती रात लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर के अंदर के गेट का ताला तोड़कर बाबा श्याम के श्रृंगार का सामान, छत्तर और दान पेटी में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब पंडित ने मंदिर का दरवाजा खोला और सामान गायब पाया। इसके बाद मंदिर कमेटी को सूचित किया गया, जिसके बाद जामताड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जामताड़ा SDPO विकास आनंद लगोरी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। SDPO विकास आनंद ने बताया, “मामले की गहन जांच की जा रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।”
वहीं, श्याम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शिबू परशुराम ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “यह एक दुखद घटना है। अनुमानित तौर पर 15 से 20 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। हम सभी इस घटना से मर्माहत हैं। बीती रात खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण चोरों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया।”
गौरतलब है कि मंदिर में CCTV कैमरे लगे होने के बावजूद चोरों का इस तरह साहस दिखाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी छानबीन शुरू कर दी है।
Also Read : गिरिडीह में पत्थर माफियाओं का आतंक, पहाड़ों पर कब्जा, आदिवासियों में दहशत