New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की दो देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाना है।
23-24 जुलाई ब्रिटेन यात्रा
पीएम मोदी 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। यह यात्रा ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर हो रही है। यह उनकी ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की जाएगी।
इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) को नई दिशा देने पर चर्चा होगी। पीएम मोदी संभवतः राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात कर सकते हैं।
25-26 जुलाई मालदीव यात्रा
ब्रिटेन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव की यात्रा करेंगे। यह यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के आमंत्रण पर हो रही है। पीएम मोदी की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी।
दोनों नेता भारत-मालदीव के बीच अक्टूबर 2024 में तय ‘व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी’ की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में होंगे मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘महासागर’ विजन को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य समुद्री पड़ोसियों के साथ संबंधों को और मजबूत करना है।
रणनीतिक हितों को मिलेगी नई दिशा
इस दोहरे दौरे के जरिए भारत न केवल अपनी वैश्विक कूटनीतिक पहुंच को विस्तार देगा, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में अपने रणनीतिक हितों को भी मजबूती से स्थापित करेगा। पीएम मोदी की यह यात्रा बुनियादी ढांचे, रक्षा सहयोग और आर्थिक साझेदारी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
Also Read : झारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज लेंगे शपथ