Pakur: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब से नकली नोट छापने की तकनीक सीखकर इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों में पाकुड़िया के बादशाह खान तथा गोड्डा जिले के दीपक पंडित और चमकलाल पंडित शामिल हैं। ये तीनों मिलकर नकली नोट तैयार कर स्थानीय बाजारों में खपाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से ₹500 और ₹100 के कुल ₹6200 मूल्य के जाली नोट, एक कलर प्रिंटर मशीन, स्कैनर, विशेष कागज, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
बताया गया कि यह गिरोह पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर वीडियो देखकर जाली नोट छापने की तकनीक सीख रहा था और धीरे-धीरे इसे प्रयोग में लाकर बाजार में नकली नोट चला रहा था।
सूचना के आधार पर पाकुड़िया थाना पुलिस की विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Also read:अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद पायलट समुदाय की छवि को पहुंचा नुकसान : FIP
Also read:पुणे में बैंक मैनेजर ने की आत्म’हत्या, नोट में काम के दबाव का जिक्र…