Chaibasa : चाईबासा के नीमडीह मुहल्ले में बीती देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। रात करीब 10 बजे, फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट सुमित यादव को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, सुमित रात में खाना खाकर घर पर आराम कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन पर बात करते हुए वह घर से बाहर निकला। अपराधियों ने उसे बातों में उलझाकर घर से करीब 100 मीटर दूर ले गए और सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले तो सुमित को खून से लथपथ सड़क पर पड़ा पाया।
उस वक्त हल्की बारिश के कारण मोहल्ला सुनसान था। अपराधी सुमित का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सुमित को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में जमशेदपुर के टीएमएच रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी । सुमित यादव वाहनों के लोन रिकवरी का काम करता था। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या लेन-देन का विवाद हो सकता है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
Also Read : फिर वंदे भारत पर हुई पत्थरबाजी, गोरखपुर-पाटलिपुत्र ट्रेन में टूटी खिड़की