Jamshedpur : जमशेदपुर जिले में सोमवार सुबह एक युवती का अर्धनग्न बॉडी नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके शरीर पर आधे कपड़े ही मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार मामला हत्या कर डेड बॉडी फेंकने का प्रतीत हो रहा है। घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के धोरमबांधा के पास की है।
नाले में बहकर आई बॉडी : थानेदार
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एमजीएम थानेदार सचिन दास अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे और बॉडी को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। थानेदार सचिन दास ने मीडिया को बताया कि युवती की बॉडी संभवतः बहकर नाले में आई है, जिसके पैर रस्सी से बंधे होने से यह साफ है कि युवती की हत्या कर बॉडी को नाले में फेंका गया है। बॉडी की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में लापता युवतियों की रिपोर्ट खंगाल रही है, ताकि बॉडी की शिनाख्त की जा सके। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read : सावन का पहला मंगला गौरी व्रत कल, माता पार्वती को कैसे करें प्रसन्न? जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त