Mumbai : नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 82,384.49 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.20% की गिरावट के साथ 25,099.05 के स्तर पर ओपन हुआ।
आज के कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स, एनसीसी, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज, सुला वाइनयार्ड्स, वॉकहार्ट, अक्जो नोबेल इंडिया, ग्लैंड फार्मा और ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी।
शुक्रवार का हाल
शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 689 अंकों की गिरावट के साथ 82,500.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.81% गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ। निफ्टी में एचयूएल, एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक और सन फार्मा टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टीसीएस, बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी लगभग 0.6% की गिरावट देखने को मिली। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। खासकर आईटी, मीडिया, तेल एवं गैस और टेलीकॉम सेक्टर में करीब 1% की गिरावट आई। विशेषज्ञों के अनुसार, टीसीएस के कमजोर नतीजों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में अनिश्चितता की वजह से बाजार में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है।
Also Read : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी, 18 दिन के मिशन के बाद धरती पर लौटेंगे