Deoghar : श्रावणी मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गयाजी और पटना से मधुपुर के लिए दो पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 15 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना चलेंगी, जिससे बाबा बैद्यनाथ धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
गयाजी -मधुपुर-गया स्पेशल ट्रेन (03654/03653)
यह ट्रेन 15 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। गया से यह ट्रेन शाम 5:00 बजे खुलेगी और किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए रात 2:20 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मधुपुर से रात 2:50 बजे खुलेगी और दोपहर 12:00 बजे गया पहुंचेगी।
पटना-मधुपुर-पटना स्पेशल ट्रेन (03268/03267)
यह ट्रेन 16 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना चलेगी। पटना से यह ट्रेन रात 11:10 बजे रवाना होगी और किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए सुबह 8:35 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 8:45 बजे मधुपुर से चलेगी और शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन का यह कदम श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के यात्रा अनुभव को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम साबित होगा। यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि समय पर स्टेशन पहुंचे और सफर के दौरान नियमों का पालन करें।
Also Read : राहुल गांधी आज दिल्ली में झारखंड के कांग्रेस मंत्रियों और विधायकों के साथ करेंगे बैठक