देवघर : श्रावणी मेले के चौथे दिन और सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे नजर आए। कई श्रद्धालु तो रात में ही मंदिर परिसर पहुंच गए थे ताकि सुबह बाबा के पट खुलते ही जल चढ़ा सकें।
सावन की पहली सोमवारी का खास महत्व होता है। मंदिर ‘बोल बम’ के नारों से गूंज रहा है और भक्तों का जोश देखते ही बन रहा है। मंदिर में घुसते ही जैसे लोगों की थकान और तकलीफ दूर हो जाती है। वरिष्ठ पंडा लम्बोदर परिहस्त ने बताया कि आज चतुर्थी तिथि है, जो शिव वास की मानी जाती है। इस दिन पूजा करने से सुख-समृद्धि मिलती है।
इस वर्ष सावन में चार सोमवारी पड़ रही हैं, और इस पहली सोमवारी पर सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है। सुबह 4 बजे बाबा का पट खुलते ही जलाभिषेक शुरू हो गया। भीड़ इतनी अधिक थी कि कई श्रद्धालुओं को 8 से 15 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
प्रशासन ने व्यवस्था सख्त कर रखी है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा खुद सुबह तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। रूट लाइन के जरिए ही भक्त मंदिर तक पहुंच रहे हैं। कांवरिया पथ पर सुरक्षा बल तैनात हैं और क्यूआरटी टीम चौकसी बरत रही है।
Also Read : राहुल गांधी आज दिल्ली में झारखंड के कांग्रेस मंत्रियों और विधायकों के साथ करेंगे बैठक