Chaibasa : चोरों के एक सक्रिय गिरोह ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान की छत पर लगी अल्बेस्टर सीट काटकर सेंध लगाई और करीब दो से ढाई लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन, अन्य कीमती सामान और काउंटर में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला चाईबासा जिला में चक्रधरपुर शहर के भगत सिंह चौक के समीप NH-75E के किनारे स्थित एक मोबाइल दुकान से सामने आई है।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार भगत सिंह चौक के पास पलक सलूजा ने अपने घर के सामने मोबाइल की दुकान खोली है। शनिवार रात 9 बजे दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए। रात में चोरों ने दुकान की छत पर अल्बेस्टर सीट काटकर अंदर प्रवेश किया और कीमती सामान चुरा लिया।
दुकानदार को भारी नुकसान
आज यानी रविवार सुबह 10 बजे जब पलक ने दुकान खोली तो सामान बिखरा हुआ था और मोबाइल व नकदी गायब थी। छत पर सेंधमारी के निशान देखकर उन्होंने तुरंत चक्रधरपुर थाने को सूचना दी। दुकानदार पलक सलूजा ने मीडिया को बताया कि चोरी से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में सुराग जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।
Also Read : बिहार में पर्यटन को नई उड़ान, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी