Ranchi : राजधानी रांची की लालपुर पुलिस ने बंद घर से नल-टोटी सहित अन्य सामान चुराने के इल्जाम में पांच संदेही लड़कों को पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों के नाम आकाश कुमार राम उर्फ मन्ना (22), पिन्टु कुमार उर्फ बिहारी उर्फ सोनु कुमार (22), सैफ अंसारी उर्फ मन्नु (24), राज विश्वकर्मा उर्फ जटलु (22) और विरेन्द्र साव (55) बताये गये। आकाश, पिंटू और विरेंद्र सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, सैफ और राज क्रमशः अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक और हरमू हाउसिंग कालोनी में रहते हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने बंद घर से चुराये गये कई सामान जब्त किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज रांची के सिटी डीएसपी वेंकटेश रमन ने किया है।
DSP ने मीडिया को बताया कि इंफॉर्मेशन मिली थी कि लालपुर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर स्थित IAS क्लब के बगल में खाली पड़े सरकारी आवास में कुछ लड़के संदिग्ध हालत घुसे हुए हैं। उनके इरादे नेक नहीं लग रहे। मिली इंफॉर्मेशन पर तुरंत गठित टीम ठिकाने पर पहुंची। पुलिस ने मौके से संदेही लड़कों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर लड़कों ने बताया कि वे लोग चोरी करते हैं। उस घर में भी चोरी के मकसद से घुसे थे। उनलोगों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने विरेंद्र साव की कबाड़ी दुकान में रेड मारी। विरेंद्र की कबाड़ी दुकान हरमू मुक्ति धाम के पास है। उसके दुकान से चोरी के कई कीमती सामान बरामद किये गये। बरामद सामान में एलम्यूनियम का खिड़की एवं फ्रेम, इलेक्ट्रिक वायर एवं एग्जॉस्ट फैन, दो समरसेबल मशीन एवं मशीन के खुले हुए अन्य पार्ट्स, मशीन में प्रयुक्त होने वाला बिजली का काला तार, स्टील का तीन पीस नल, दरवाजा का छह पीस एल्म्यूनियम जैसा कुंडी एवं 02 पीस तांबा जैसा हैंडल, बिजली तार से निकला हुआ तांबा, ताबा एवं पितल का वर्तन, लोहा काटने वाला मशीन और तांबा के दो पाईप एवं रड शामिल हैं।
पुलिस फाइल में गिरफ्तार आकाश कुमार राम उर्फ मन्ना के खिलाफ सात और पिन्टु कुमार उर्फ बिहारी उर्फ सोनु कुमार के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। वहीं, सैफ अंसारी उर्फ मन्नु और राज विश्वकर्मा उर्फ जटलु के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है।
इन लोगों को दबोचने में लालपुर थानेदार इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिंह, एसआई सत्यप्रकाश उपाध्याय, सुनिल पासवान, पंकज कुमार शर्मा, एएसआई विकास कुमार सिंह, सुनिल कुमार मुर्मू, उदय कुमार सिंह, डीएस मुर्मू, सिपाही अजय कुमार, कुणाल किशोर और मुकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
Also Read : बिहार को NDA ने बनाया ‘क्राइम कैपिटल’, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह का तीखा हमला