Dhanbad : आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के चलते टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18019/18120 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 और 16 जुलाई को रद्द रहेगी। साथ ही ट्रेन नंबर 68056 टाटा-आसनसोल मेमू 14, 17 और 20 जुलाई को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 68055 आसनसोल-टाटा मेमू 15 और 19 जुलाई को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। इस संबंध में रेलवे ने सर्कुलर जारी किया है।
इसके अलावा, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18036 15, 16 और 19 जुलाई को हटिया स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। इसी तरह, खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18035 14, 17, 18 और 20 जुलाई को खड़गपुर स्टेशन से 2 घंटे लेट चलेगी। यह सभी बदलाव विकास कार्यों के कारण रोलिंग ब्लॉक के तहत किए जा रहे हैं।
श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस मौके पर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची के मार्ग, समय सारणी और परिचालन दिवस में भी बदलाव किया गया है।
ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर मेला स्पेशल 12 जुलाई से 11 अगस्त तक हर शनिवार और सोमवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची मेला स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलेगी।
Also Read : इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती शुरू, करें आवेदन