Giridih (Goswami Nath) : गिरिडीह जिले के राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के गदर पावर ग्रिड को चालू करने की मांग को लेकर भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। यह धरना पावर ग्रिड के उद्घाटन में हो रही देरी के विरोध में शुरू किया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 139 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गदर पावर ग्रिड का निर्माण कार्य दो वर्ष से अधिक समय पहले पूरा हो चुका है, लेकिन यह अब तक चालू नहीं हो सका है। इस देरी के कारण पावर ग्रिड में लगे इलेक्ट्रिकल उपकरण धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं, और करोड़ों रुपये की लागत से बनी इमारत भी खंडहर में तब्दील होती जा रही है।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रशासन और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा, “यह पावर ग्रिड धनवार विधानसभा की लगभग 3 लाख जनता के लिए अहम है। इसके चालू न होने से लोगों को बिजली की अनियमित आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि सरकार इस पावर ग्रिड को जल्द से जल्द चालू करे, ताकि क्षेत्र की जनता को सुचारू बिजली आपूर्ति मिल सके।”
धरने में शामिल समर्थकों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पावर ग्रिड को शीघ्र चालू करने की मांग दोहराई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है, और गर्मी के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है।इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। धरने को लेकर स्थानीय लोग भी पूर्व विधायक के समर्थन में आ रहे हैं और इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं।
Also Read : डिप्टी CM ने रुद्राभिषेक कर श्रावणी मेले का किया भव्य उद्घाटन