Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना गुरुवार देर शाम खाऊ गली में हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल फैल गया। घायल समरेश सिंह को तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।