Dhanbad : झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र झरिया में आज दोपहर दो गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई। मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच पथराव और मारपीट शुरू हो गई। इस झड़प में कई लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दुकानों के शटर गिरने लगे। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और झरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Also Read : जमशेदपुर के परसुडीह में बुक स्टोर में सेंधमारी, कितने का माल उड़ा ले गए चोर… जानें
Also Read : श्रावणी मेले में पहली बार होगा ड्रोन शो, भक्तों में उत्साह
Also Read : अंचल कार्यालय के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आ’ग