Johar Live Desk : Sony ने भारतीय बाजार में नए WF-C710N TWS Earbuds लॉन्च किए हैं, जो स्टाइलिश डिजाइन, दमदार साउंड और एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं। ये Earbuds ब्लू, पिंक, व्हाइट, ब्लैक और ट्रांसपेरेंट ग्लास ब्लू वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 8,990 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर में 2,990 रुपये का डिस्काउंट और 31 जुलाई 2025 तक 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इन्हें Sony स्टोर्स, ऑनलाइन पोर्टल (www.ShopatSC.com) और ई-कॉमर्स साइट्स से 10 जुलाई 2025 से खरीदा जा सकता है।
खास फीचर्स
- नॉइस कैंसलेशन : डुअल नॉइज सेंसर टेक्नोलॉजी और दो माइक्रोफोन के साथ बाहर का शोर कम।
- एम्बिएंट साउंड मोड : आसपास की आवाज सुनने की सुविधा।
- अडेप्टिव साउंड कंट्रोल : ऑटोमैटिक साउंड मोड स्विचिंग।
- शानदार ऑडियो : 5mm ड्राइवर और डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन के साथ गहरा बेस और साफ आवाज।
- टच कंट्रोल : वॉल्यूम, प्लेबैक और वॉयस असिस्टेंट के लिए आसान टच कंट्रोल।
- बैटरी लाइफ : चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे और 5 मिनट के क्विक चार्ज पर 60 मिनट का प्लेबैक।
ये Earbuds स्टाइल, साउंड और सुविधा का शानदार कॉम्बिनेशन हैं, जो डेली यूज के लिए परफेक्ट हैं।
Also Read : महिलाओं की हर मुश्किल का हल… Moringa!