Ranchi : देश की राजधानी दिल्ली में झारखंड भवन बनने के बाद अब महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी इसकी नींव रखी जा रही है। नवी मुंबई के वाशी इलाके में झारखंड भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और निर्माण पर लगभग 136 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए विशेष व्यवस्था
भवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के ठहरने के लिए विशेष कक्ष बनाए जाएंगे। उनके लिए एग्जिक्युटिव सूट, मीटिंग रूम, डाइनिंग एरिया और लिविंग रूम जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही अति विशेष और विशेष अतिथियों के लिए डिलक्स और एग्जिक्युटिव रूम भी तैयार किए जाएंगे।
निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
जानकारी के अनुसार, वाशी के सेक्टर 30ए, प्लॉट नंबर 2C पर 63.65 डिसमिल जमीन पर इस भवन का निर्माण किया जाएगा। अधिकतर प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ टेंडर फाइनल होना बाकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और दो साल में भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
भवन की बनावट और सुविधाएं
भवन सात तल्लों का होगा, जिसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर भी शामिल हैं।
- बेसमेंट: 27 कार और 137 बाइक की पार्किंग
- ग्राउंड फ्लोर: डाइनिंग हॉल, किचन, पैंट्री, जिम, लॉकर रूम, वीआईपी वेटिंग लाउंज
- पहला और दूसरा तल्ला: वीआईपी वेटिंग लाउंज, सेमिनार और एग्जिबिशन हॉल
- तीसरा व चौथा तल्ला: 10-10 डॉरमेट्री, कुल 114 बेड
- पांचवां तल्ला: 19 डिलक्स कमरे
- छठा तल्ला: 9 एग्जिक्युटिव कमरे
- सातवां तल्ला: राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए मास्टर बेडरूम, बैठक और अन्य सुविधाएं
मुंबई आने वाले झारखंडवासियों को मिलेगी राहत
इस भवन के बन जाने से सरकारी कामकाज के लिए मुंबई आने वाले झारखंड के अधिकारियों, अतिथियों और आम लोगों को ठहरने की अच्छी सुविधा मिलेगी।
Also Read : DSP अभय कुमार के आवास पर निगरानी विभाग ने की छापेमारी
Also Read : श्रावणी मेला 2025 : 11 जुलाई से शुरू, आज ही कर पाएंगे स्पर्श पूजा
Also Read : बारिश में ढहा मिट्टी का घर, दो की मौ’त