New Delhi : दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज यानी गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। झटके लगभग 10 सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
भूकंप का असर दिल्ली-NCR के अलावा हरियाणा के जींद और बहादुरगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखा गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे क्षेत्र में था।
फिलहाल, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें।
Also Read : पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रांची में आज, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम हेमंत करेंगे शिरकत