Latehar : लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी। घटना के बाद गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी साइडिंग से अलग खड़ी थी और उसमें कोयला लोड नहीं था, जिससे बड़ी घटना टल गई।
मौके पर पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग भी की और एक पर्चा छोड़कर राहुल दुबे गैंग के नाम से घटना की जिम्मेदारी ली। पर्चे में धमकी दी गई कि बिना संगठन से संपर्क किए काम करना भारी पड़ेगा।
सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है और छापेमारी अभियान भी जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूली के उद्देश्य से की गई है। सोशल मीडिया पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिए भी कई व्यवसायियों को धमकाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लंबे समय बाद इस तरह की वारदात ने स्थानीय कारोबारियों और आम जनता को चिंतित कर दिया है। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
Also Read : पटना में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों में रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 13 जिलों में अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल