Ranchi : राजधानी रांची में रविवार यानी आज मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। रांची ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार, आज मेन रोड (महात्मा गांधी मार्ग) में सुबह 10 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। कर्बला चौक और डोरंडा यूनुस चौक में भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
रांची में आज ड्राई डे, शराब की दुकानें बंद
मुहर्रम को लेकर रांची जिले में रविवार को ड्राई डे घोषित किया गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त ने शराब की खुदरा और थोक बिक्री से जुड़ी सभी दुकानों, बार और क्लब को बंद रखने का आदेश दिया है। ड्राई डे के दिन किसी भी तरह से शराब की बिक्री या आपूर्ति पकड़ी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
मुहर्रम जुलूस की सुरक्षा को देखते हुए डोरंडा से लेकर मेन रोड और अन्य क्षेत्रों में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, रथयात्रा मेला के समापन के दिन मुहर्रम भी पड़ने से पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
8600 अतिरिक्त बल की तैनाती
राज्यभर में 5000 होमगार्ड और 3600 सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है।
इन मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
- किशोरी यादव चौक से शहीद चौक
- राजेंद्र चौक से कमांडेंट आवास मोड़
- सुभाष चौक से महावीर मंदिर
- प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक
- कर्बला चौक से रतन टॉकिज
- चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक
- कचहरी चौक, कडरू, मेकॉन से मेन रोड आने वाले मार्ग
Also Read : पटना में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों में रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
Also Read : झारखंड में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 13 जिलों में अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल