Johar Live Desk : लाखों छात्रों का इंतज़ार आज, 4 जुलाई को खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज कॉमन यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के नतीजे घोषित करेगी. NTA ने 2 जुलाई को ही यह घोषणा कर दी थी कि CUET UG Results 2025 Date 4 जुलाई होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपना स्कोरकार्ड CUET की आधिकारिक वेबसाइट — cuet.nta.nic.in 2025 पर देख सकते हैं.
इस साल CUET UG 2025 result का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. यह परीक्षा देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक अहम दरवाज़ा है. जैसे ही NTA CUET UG Result 2025 घोषित होगा, सभी उम्मीदवारों के स्कोर भाग लेने वाली सभी यूनिवर्सिटीज़ को भेज दिए जाएँगे.
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
CUET Result 2025 की घोषणा के बाद, एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी यूनिवर्सिटीज़ अपने-अपने स्तर पर काउंसलिंग और एडमिशन का शेड्यूल जारी करेंगी. CUET UG स्कोर के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद छात्रों को दाखिला मिलेगा. इसलिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे CUET Result Date 2025 के बाद अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
CUET UG Result 2025 कैसे चेक करें :
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet. nta. nic. in पर जाएँ.
- होमपेज पर ‘CUET UG 2025 Scorecard’ या इससे मिलते-जुलते लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.
- आपका NTA CUET UG Result 2025 PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट ज़रूर ले लें.
ध्यान देने वाली ज़रूरी बात
सभी छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि CUET UG 2025 result date पर जारी होने वाला यह रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया गया है. NTA CUET के नियमों के अनुसार, रिजल्ट घोषित होने के बाद आंसर-की से जुड़ी किसी भी शिकायत पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. इसलिए, जो स्कोरकार्ड जारी होगा, वही अंतिम माना जाएगा.
Also Read : इंटरमीडिएट के छात्र को मा’री गो’ली, हालत नाजुक